प्रयागराज, अगस्त 27 -- गोल चौराहे पर अवैध टैक्सी स्टैंड के खिलाफ व्यापारियों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। व्यापारियों के हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध स्टैंड लगाकर जाम लगाने वालों के खिलाफ दो दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने चेताया कि यदि दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को बाध्य होंगे। आक्रोशित व्यापारियों ने बताया कि गोल चौराहे पर सवारी वाहन और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से जाम की स्थित बनी रहती हैं। इसका विरोध करने पर चालक मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। आरोप है कि कई बार फाफामऊ पुलिस और यातायात पुलिस से शिकायत की गई। लेकिन, आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रदर्शन करने वालों में आरडी वर्मा, अजय जायसवाल, अंकित केशरवानी, अश्वनी मिश्रा, मोहम्मद जावेद आदि व्यापारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...