गुड़गांव, नवम्बर 2 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम के लक्ष्मण विहार इलाके में रविवार शाम अवैध रूप से सिलेंडर भरने वाली एक दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा शाम करीब 7:30 बजे सिलेंडर रिफिलिंग (भरने) के दौरान हुआ। अवैध रूप से चल रहे इस काम के कारण, आग लगने के तुरंत बाद कई छोटे सिलेंडर फटने लगे, जिससे आग ने देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी आगोश में ले लिया और एक भयानक रूप ले लिया। धमाकों की आवाज़ से आस-पास के लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के बाद मौके से 25 अवैध एलपीजी सिलेंडर बरामद किए गए हैं, जो अवैध रिफिलिंग की पुष्टि करते है...