गंगापार, फरवरी 15 -- लालापुर/बसहरा, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के सोनवै गांव के कोटा पहाड़ी में चल रहे अवैध सिलिका प्लांट में काम कर रही एक महिला मजदूर चक्की की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार की दोपहर मध्य प्रदेश के डभौरा निवासिनी शकुंतला देवी (34) पत्नी सुशील कोल सोनवै गांव के कोटा पहाड़ी पर काफी दिनों से एक सिलिका प्लांट पर काम कर रही थी। शनिवार की दोपहर अचानक शकुंतला की साड़ी पत्थर तोड़ने वाली मशीन में फंस गई। आसपास काम कर रहे मजदूर जब तक कुछ समझते और बचाव करते तब शकुंतला चक्की की चपेट में आ गई और बुरी तरह से चोटिल हो गई। मशीन से निकाल कर मजदूर उसे इलाज के लिए ले जाते तब तक उसका दम निकल चुका था। सूचना लालापुर पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची शव को अ...