कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना के तिलैया बस्ती निवासी अर्चना देवी, पति राजेंद्र कुमार ने उसी इलाके के आशुतोष शर्मा उर्फ कारू शर्मा पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है आवेदन में अर्चना देवी ने कहा है कि ताराटांड़ निवासी आशुतोष शर्मा उर्फ कारू शर्मा ने उनके पति को अवैध सट्टेबाजी में फंसाकर करोड़ों रुपए लूट लिए। इसके अलावा, उनके पति के हस्ताक्षर पर सादा चेक, एग्रीमेंट और अन्य कागजात लेकर अपने सहयोगियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। महिला ने यह भी बताया कि इस मानसिक दबाव के कारण उनके पति घर छोड़कर चले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कारू शर्मा ने उनके किराने की दुकान से दो लाख रुपए का सामान लूट लिया और उनके सास-ससुर को घर खाली करने के लिए धमकाया। साथ ही, उन्होंने कहा कि कारू शर्मा उनके परिवार को जा...