नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध सट्टेबाजी वेबसाइट मामले में कार्रवाई करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की 11 करोड़ 14 लाख की संपत्ति को अस्थाई तौर से जब्त कर लिया। यह कार्रवाई पीएमएलए के तहत की गई है। ईडी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अस्थाई तौर जब्त की गई संपत्तियों में सुरेश रैना के नाम पर 6.64 करोड़ रुपए मूल्य के म्यूचुअल फंड निवेश और शिखर धवन के नाम पर 4.5 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति शामिल है। दरअसल, ईडी ने अवैध ऑफशोर सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 'वन एक्स बेट' के संचालकों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में दर्ज कई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पता चला कि ब्रांड अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा दे रहे हैं। जांच के दौरान पता चला कि सुरेश रैना और शिखर धवन दोनों ने जानबूझकर 'वन एक्स ...