बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- अवैध संबंध विवाद में महिलाओं के बीच मारपीट शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अवैध संबंध के शक में दो महिलाओं ने एक महिला का सिर फोड़ दिया। महिलाओं के बीच मारपीट का यह मामला कुसुम्भा थाना के एक गांव का है। मारपीट में घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल महिला ने बताया कि गांव की एक महिला उसपर अपने पति के साथ अवैघ संबंध रखने का गलत आरोप लगाकर मारपीट की है। इस संबंध में कुसुम्भा थाना में शिकायत दर्ज करायी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...