संभल, अगस्त 12 -- जुनावई थाना पुलिस ने अवैध संबंध में बाधक बन रही बेटी की डंडे से पीटकर हत्या करने के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। जबकि हत्या में शामिल महिला फरार है। हत्यारोपी पिता को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना क्षेत्र के लतीफपुर टोड़ी निवासी वीरपाल के गांव की महिला से अवैध संबंध थे। 17 वर्षीय बेटी गुड़िया को पिता के अवैध संबंध के बारे में जानकारी हुई, तो वह विरोध करती थी। वीरपाल ने अवैध संबंध में बाधक बनी बेटी की हत्या करने की स्क्रिप्ट तैयार की और सात अगस्त की रात प्रेमिका के साथ मिलकर बेटी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला व वीरपाल घर से फरार हो गए। मृतिका के मामा सत्यपाल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया। सोमवार सुबह पुलिस ने आरोपी वीरपाल को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थ...