बेगुसराय, मई 17 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। अवैध संबंध में पुजारी शंभू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इसके साथ ही लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव स्थित अर्द्धनिर्मित दुर्गा मंदिर के परिसर में सोयेवस्था में पुजारी की गोली मार हत्या मामले का खुलासा हो गया। यह दावा सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में किया। वे प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दे रहे थे। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस हत्थे हत्थे चढ़े आरोपितों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा पुलिस के समक्ष किया। पुलिस हत्थे चढ़े हत्यारों में पनसल्ला गांव निवासी रामजतन सिंह का पुत्र सोनू कुमार, राममूर्ति सिंह का पुत्र मनीष कुमार व जवाहर यादव का पुत्र नीलेश कुमार नाम शामिल है। ...