गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, फरवरी 19 -- दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक पति ने कथित तौर पर अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को अवैध संबंधों को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी को चाकू मार दिया।‌ घायल महिला को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। अरोपी शमशाद पत्नी पर किसी दूसरे पुरुष से अवैध संबंध होने को लेकर शक करता था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पत्नी की हत्या का आरोपी शमशाद पसौंडा में ईदगाह के पास परिवार के साथ रहता है। पुलिस के ...