लखीसराय, अक्टूबर 30 -- बिहार में अवैध संबंध के शक में एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में माणिकपुर थाना क्षेत्र के गरीब नगर गांव निवासी शैलेंद्र महतो (58 वर्ष) की बुधवार सुबह करीब 6 बजे कुछ लोगों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। परिजनों ने गांव के ही लालधन महतो पर आरोप लगाया है कि कुछ लोगों के साथ मिलकर उसने चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि आरोपी ने अवैध संबंध के शक में वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद मृतक शैलेंद्र महतो के परिजन आरोपी लालधन महतो के घर के पास शव रखकर हंगामा करने लगे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रंधीर कुमार ने कहा कि शैलेंद्र महतो की हत्या चाकू के प्रहार से की गई है। मृतक के परिजनों ने लालधन महतो और अन्य ...