प्रयागराज, नवम्बर 8 -- खुल्दाबाद क्षेत्र के अटाला इमली तला में शनिवार सुबह एक युवक की अवैध संबंध के शक में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपी युवक के दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अल सुबह हुई वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी को सेराज के चरित्र पर शक था, इसी के विवाद में उसने कत्ल कर दिया। फतेहपुर के बिंदकी थानाक्षेत्र के छोटी बजरिया कजियाना मोहल्ला निवासी मीरबक्श के तीन बेटों में बड़ा 34 वर्षीय मोहम्मद सेराज लगभग 15 वर्ष से पत्नी रूबी, बेटे अयान, अदनान और बेटी शाइना के साथ खुल्दाबाद के अटाला में किराए के मकान में रहता था। वह चार पहिया गाड़ी चलाने के साथ ही कबाड़ की फेरी करता था। सेराज की पास में ही रहने वाले मोहम्मद अयाज पुत्र इलियास से दोस्ती थी। दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना होता था। सेराज शनिवार ...