रांची, अक्टूबर 24 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की थाना क्षेत्र के साके गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। अवैध संबंध के शक में भतीजे ने अपने ही चाचा की ईंट और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 25 वर्षीय सामू सोय के रूप में हुई है। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल अड़की थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी एतवा सोय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी एतवा सोय को अपने चाचा सामू सोय और अपनी मां के बीच अवैध संबंध होने का संदेह था। इसी शक के चलते वह पिछले कई दिनों से गुस्से और मानसिक तनाव में था। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे, जब सामू सोय अपने घर में आराम कर रहे थे, तभी एतवा ने उन पर ईं...