लखीसराय, मार्च 8 -- चानन, निज संवाददाता। बन्नु बगीचा थाना क्षेत्र के न्यू बाकुड़ा ठाठी फुंदनमा पहाड़ चटकाही की चोटी से एक 35 वर्षीय विधवा महिला का शव बरामद की है। विधवा महिला की पहचान न्यू बाकुड़ा निवासी स्व. माको कोड़ा की पत्नी सूलो देवी के रूप में की गई। मृतक की भाभी सिमरातली निवासी अनिल कोड़ा की पत्नी सारो देवी द्वारा बन्नु बगीचा थाना में 06 मार्च को गायब होने को लेकर आवदेन दिया गया। थानाध्यक्ष आाीष कुमार ने मृतक के भाभी द्वारा दिए गए आवदेन के अनुरूप पुलिसिया कार्रवाई की गई तो सच्चाई का पर्दाफाश हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका का प्रेम-प्रसंग गांव के ही रोहन कोड़ा के पुत्र मारवाड़ी कुमार उर्फ मारो उर्फ संतोष कोड़ा से पिछले कई सालों से चल रहा था। हाल के दिनों में संतोष को अपने प्रेमिका पर किसी गैर मर्द से अवैध संबंध होने की भनक लग गया, जिस...