नई दिल्ली, जून 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बवाना इलाके में एक शख्स ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर सोमवार को आरोपी वीरपाल को अलीपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। शाहजहांपुर निवासी वीरपाल पत्नी सुमन और चार बच्चों के साथ बवाना गांव में रहता था। वीरपाल, सुमन और बड़ी बेटी किरन स्थानीय फैक्टरी में काम करते थे। किरन ने बताया कि उसके पिता को मां के चरित्र पर शक था। इसलिए आए दिन दोनों में विवाद होता था। वीरपाल का रविवार सुबह दोबारा अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ और वह गुस्से में बाहर चला गया। इस बीच किरन भी फैक्टरी चली गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीरपाल कुछ समय बाद घर आया और पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव बाथरूम में बंद कर तीन बच्चों के साथ फरार हो गया। उसने भागने से पहले किर...