हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 27 -- प्रेम जब परवान चढ़ा तो घरवालों के विरोध के बाद भी प्रेमिका से शादी रचा ली और जब अवैघ संबंध का शक हुआ तो पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। हद तो यह कि पहले पत्नी का सिर मुंडन किया और फिर घर में बंधक बना उसके साथ मारपीट की। किसी तरह पति के चंगुल से भागकर पीड़िता मैके पहुंची और महिला थाने में एफआईआर दर्ज करायी। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शेखपुरा के सिरारी थाना क्षेत्र के भदौस गांव की है। महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि पति शिवम कुमार को लखीसराय से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- चांदनी बनीं कईयों की दुल्हन, दूल्हों से लाखों ठगे;बिहार में फर्जी शादी वाला गैंग यह ...