गोड्डा, फरवरी 16 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। अवैध संबंध के शक में पति ने सहयोगियों के साथ मिलकर करवाई थी पत्नी की हत्या। दो अभियुक्त गिरफ्तार एक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी। मृतिका के बांका जिला अंतर्गत धोरैया थाना क्षेत्र के बिरनिया गांव की रहने वाली थी। उनके पति अरुण मंडल ने बसंतराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार झारखंड के बॉर्डर पर सुस्ती गांव महेशपुर बहियार के पास अपने दो सहयोगियों टुनटुन तांती (23) और भुदेव दास (35)के साथ मिलकर घटना का अंजाम दिया था। हत्या के लिए मृतका के पति ने इन दोनों अपराधियों को 10 हज़ार रुपये की सुपारी दी थी। जिसमें 9710 रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पहले इन लोगों ने बैठकर नशा किया। उसके बाद महिला को घर से बुलाकर लाये और मारपीट करने के बाद गला दबाकर महिला की हत्या कर दी गई। 13 फरवरी को महेशपुर गांव के बहियार मे...