वाराणसी, दिसम्बर 21 -- वाराणसी/दानगंज हिन्दुस्तान टीम। अवैध संबंध के शक में ऑटो चालक ने 26 वर्षीय पत्नी की हत्या कर शव चोलापुर के कैथोर गांव स्थित बगीचे में छिपा दी। रविवार को सिर कुंची लहूलुहान लाश मिलने से गांव में सनसनी मच गई। महिला की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया। बताया कि शुक्रवार रात हत्या के बाद शव कैथोर में छिपा दिया था। कैथोर गांव में दयाराम यादव का बगीचा है। बगीचे में गांव के ही सोनू ने पशुओं के चारे के लिए बजड़े के डंठल का ढेर लगाकर रखा है। रविवार सुबह करीब आठ बजे सोनू डंठल उठाने गया तो उसने महिला की लाश देखी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह, एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान, एसीपी सा...