कौशाम्बी, दिसम्बर 6 -- अवैध संबंध के शक पर रॉड और सीमेंटेड ईंट से हमला कर साढ़ू की हत्या का प्रयास करने के आरोपी को शनिवार सुबह सरायअकिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी के बाद उसका चालान किया जाएगा। सरायअकिल इलाके के पीड़ित ने करीब आठ महीने पहले गांव के ही युवक से अपनी साली की शादी कराई थी। बताया जाता है कि अब उस युवक की बीवी मायके से ससुराल जाने को तैयार नहीं है। इसे लेकर युवक साढ़ू से रंजिश रखता है। उसे साढ़ू पर पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने का भी शक है। गुरुवार की सुबह पीड़ित साढ़ू अपने घर के बाहर बैठकर आग ताप रहा था। तभी आरोपी युवक ने गाली-गलौज करते हुए उसके सिर पर रॉड व सीमेंटेड ईंट से हमला कर दिया था। हमले में गंभीर रूप से जख्मी की हालत मेडिकल कॉलेज में अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है। पीड़ित की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्य...