कौशाम्बी, जून 25 -- मंझनपुर, संवाददाता कोखराज थाना क्षेत्र की एक महिला को उसके पति ने अवैध संबंध के शक पर बंधक बनाकर पीटा। आरोपी ने अपनी मां के साथ पीड़िता की मां और उसके भाई से भी अभद्रता की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोखराज इलाके की पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी करीब तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन तक तो पति का रवैया ठीक रहा। इसके बाद वह अवैध संबंध का शक करते हुए आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। पारिवारिक मामला होने के कारण पीड़िता सबकुछ सहती रही। बताया कि 20 जून की रात पति ने कमरे में बंद कर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद लाठी से पिटाई की। वह जान से मार डालने पर आमादा था। सास ने मना किया तो आरोपी ने उसके साथ भी अभद्रता की। जानकारी पाकर पीड़िता की मां व उसके भाई आए तो उनको भी धमकाया। कोखराज इंस्पेक्टर ...