बगहा, अगस्त 13 -- बेतिया/नौतन, हिसं/एसं। नौतन के मडुवाहा सिहुलिया के वार्ड-11 में पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर नीलम कुमारी (35) की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को गायब कर दिया है। घटना के बाद से ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं। नौतन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि नीलम कुमारी के पिता दक्षिण तेल्हुआ निवासी भिखारी सहनी ने मामले में मंगलवार को एफआईआर दर्ज करायी है। जिसमें पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना बीते नौ अगस्त की रात की बतायी जा रही है। छानबीन के लिए डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाया गया था। लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर टीम लौट गयी है। नीलम के पिता भिखारी सहनी ने एफआईआर में दामाद बृजेश सहनी, ससुर सीता राम सहनी, सास, भसुर उमेश सहनी, देयादिन सरोज देवी, उमेश सहनी के पुत्र व पुत्री और फुल कुमारी देवी को नामजद किया है। नौ वर्ष पू...