नई दिल्ली, जून 4 -- यूपी के बलिया की एक स्थानीय अदालत ने एक शख्स की हत्या के चार वर्ष पुराने मामले में मृतक की पत्नी और भतीजे को दोषी करार देते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई है। सात-सात हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पत्नी और भतीजे दोनों में प्रेम संबंध चल रहा था। पति अवैध संबंध का विरोध करता था। यह बात दोनों को नागवार गुजरी। इस पर दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। अभियोजन पक्ष के अनुसार, उभांव थाना क्षेत्र के तेलमा जलालुद्दीनपुर गांव में एक राइस मिल के परिसर में 21 अप्रैल 2021 को मानसिंह वर्मा (42) नामक व्यक्ति का शव फंदे पर लटकता मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई थी। इस मामले में मृतक के बड़े भाई रामेश्वर वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने खुलासा क...