फरीदाबाद, दिसम्बर 8 -- फरीदाबाद अपराध जांच शाखा सेक्टर-48 की टीम ने अपने पति के हाथ-पैर तुड़वाने के आरोप में पत्नी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अवैध संबंधों का विरोध करने पर महिला ने अपने पति पर हमला करवाया था। आरोपियों में महिला का प्रेमी और उसके दोस्त शामिल हैं। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने हमला करने के आरोपियों को जमानत दे दी, जबकि आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, 24 सितंबर की रात को जब आरोपी महिला का पति ललित ड्यूटी जाने के लिए अपने घर से बाहर निकला तो कुछ नकाबपोश लोगों ने घेर कर उन पर डंडों से हमला कर दिया था। इससे उनके हाथ-पैर टूट गए थे। जान से मारने की धमकी देकर हमलावर फरार हो गए थे। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी...