मुजफ्फर नगर, जून 8 -- ककरौली पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। छह दिन पूर्व महिला का जला हुआ शव गांव कटिया के जंगल में पड़ा मिला था। महिला के प्रेम संबंधों के कारण पिता व भाई ने मिलकर उसकी हत्या लोकलाज के डर से कर पहचान छिपाने के लिए शव को तेल डालकर जला दिया था। पुलिस ने महिला के पिता व भाई को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 3 जून को ककरौली थाना क्षेत्र के गांव कटिया के जंगल में एक महिला का शव मिला था। शव की पहचान छिपाने के लिए उसे जला दिया गया था। अधजले शव के मिलने पर पुलिस उसकी शिनाख्त में जुट गयी। ककरौली पुलिस के अथक प्रयास के बाद शव की शिनाख्त सरस्वती पुत्री राजवीर निवासी गांव जडवड थाना ककरौली के रूप में हुई। शिनाख्त होने के पश्चात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के पिता राजवीर सिंह व भाई सुमित निवासी...