गिरडीह, अप्रैल 3 -- खोरीमहुआ/तिसरी। खोरीमहुआ अनुमंडल अंतर्गत तिसरी के लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के पनियाय गांव में मंगलवार को दो बच्चों के साथ एक आदिवासी महिला की हत्या मामले को महज 24 घंटे के अंदर पुलिस ने उदभेदन कर आरोपी पति को सलाखों के पीछे भेज दिया है। यह जानकारी बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक महिला के भाई तथा बच्चों के मामा गावां थाना क्षेत्र के पालमो निवासी पूरन टुडू के आवेदन के आधार पर लोकाय नयनपुर थाना कांड संख्या 03/2025, धारा 193/238/3(5) भा.ना.सं. 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देश पर उनके नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर एसएफएसएल व फिंगर प्रिंट की टीम तथा तकनीकी शाखा के सहयोग से महज 24 घंटे में हत्यारे का उदभेदन कर जेल पीछे भेज...