अलीगढ़, सितम्बर 15 -- दादों, संवाददाता। थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव कासिमपुर नागरी निवासी अंजली देवी पत्नी सौरव कुमार ने बताया मेरी शादी 6 वर्ष पूर्व मेरे पति सौरभ के साथ मेरे माता-पिता के द्वारा ग्राम कासिमपुर नागरी में की गई थी। जबकि मेरे मां-बाप को यह पता नहीं था कि मेरे पति के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध चले आ रहे हैं। शादी के कुछ दिन बाद जब मुझे अपने पति के अन्य महिला के साथ संबंधों के बारे में पता चला। तो मैं अपने पति को कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। विरोध करने पर रंजिश मानने लगे। रविवार को अपनी ससुराल कासिमपुर नागरी में सुबह के समय पति व मेरी ननद भावना अचानक आए और मुझसे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मेरे साथ दोनों ने लाठी-डन्डों से मारपीट की। मारपीट में मेरे गंभीर चोट आई। चोट लगने के बाद मेरे पति व नं...