रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। काशीपुर में 4 सितंबर को सड़क किनारे मिले युवक के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी जीजा-साले को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सोनू वर्मा पुत्र जगदीश शरण वर्मा निवासी मोहल्ला लाहोरियान थाना काशीपुर का किसी महिला के साथ अवैध संबंध था, जिसका विरोध सचिन करता था। इसी वजह से सोनू ने अपने जीजा जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी जस्सी पुत्र सतविन्दर सिंह, निवासी शाहजहांपुर यूपी के साथ मिलकर सचिन को पुल के पास बुलाकर गोली मार दी। हत्या को सड़क हादसा दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर 450 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और...