गोपालगंज, मई 21 -- पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और गंडासा बरामद मानवीय और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार उचकागांव, एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र के पचफेड़ा गांव के सेवानिवृत चौकीदार गोपाल चौधरी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या एक विवाहिता से अवैध संबंध का विरोध करने पर की गई थी। पुलिस ने दो आरोपियों हीरालाल यादव और सुनील यादव को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है। दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और गड़ासा को भी बरामद किया गया है। मंगलवार को मीरगंज थाना परिसर में एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि हत्या की वजह अवैध संबंध है। जिसमें मृतक गोपाल चौधरी रोड़ा बन रहा था। अनुसंधान के दौरान मानवीय और तकनी...