रांची, अगस्त 3 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। टाटीसिलवे अखरा गेट के समीप रहने वाली एक विवाहिता ने पति संदीप नायक व अंजली तिर्की के विरूद्ध जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में विवाहिता ने पति व उसकी महिला मित्र पर मारपीट और वस्त्र फाड़ने का आरोप लगायी है। आवेदन में संदीप पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। बताया कि 23 जुलाई को उन्हें पता चला कि उसका पति संदीप हटिया सिंह मोड़ स्थित एक होटल में युवती के साथ है। जब वह पहुंची और विरोध किया तो आरोपियों ने उसे पीटकर जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...