अमरोहा, जून 1 -- महिला कार्यकत्री पर एक व्यक्ति से अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए 20 से अधिक लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा। पीड़िता कोतवाली पहुंची लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। अदालत के आदेश पर चार नामजद व 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना गजरौला क्षेत्र के गांव निवासी महिला तहसील क्षेत्र के गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर तैनात है। कार्यकत्री का आरोप है कि गत वर्ष 20 अक्तूबर को वह लुहारी खादर गांव से दवा लेकर लौट रही थी कि कुछ लोगों ने उसे घेरकर बुरी तरह पीटा। उस पर दूसरी बिरादरी के एक व्यक्ति से अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया। पीड़िता बुरी तरह घायल हो गई। वह कोतवाली पहुंची लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। अदालत के आदेश पर कोतवाली क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी रविंद्र, मोमराज, सुनील, तुलसी व 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। ...