बरेली, दिसम्बर 1 -- फरीदपुर, संवाददाता। जुनैद की हत्या को लेकर अवैध संबंध और रुपयों के लेनदेन की बात सामने आई है। जुनैद के परिवार वाले रुपयों का लेनदेन बता रहे हैं लेकिन पुलिस की जांच में अवैध संबंधों में हत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने में जुटी है। बताया जाता है कि जुनैद के लवी सिंह के परिवार की एक युवती से अवैध संबंध थे। साल भर पहले वह युवती को भगा ले गया था। बाद में समझौता होने पर युवती को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया था। करीब चार साल पहले युवती की शादी कर दी गई थी। ग्रामीणों के मुताबिक युवती की शादी होने के बाद भी जुनैद लगातार युवती के संपर्क में था। युवती जब भी मायके आती तो वह लवी से मिलने के बहाने उसके घर जाता था। वह कई-कई दिन तक लवी के घर रुकता था। कई बार वह युवती से ...