मेरठ, नवम्बर 7 -- मेरठ के अगवानपुर गांव में पांच दिन पहले हुई राहुल की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने खुलासा किया है कि पत्नी ने प्रेमी से राहुल की हत्या कराई। पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर पत्नी अंजलि और उसके प्रेमी अजय को गिरफ्तार किया है। अजय से तमंचा-कारतूस बरामद किए हैं। दोनों ने खुलासा किया कि प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर राहुल की हत्या की। अगवानपुर निवासी 32 वर्षीय राहुल पुत्र टेकचंद के मोबाइल पर एक नवंबर की रात कॉल आई, जिसके बाद वह घर से निकल गया था। दो नवंबर की सुबह राहुल का गोली लगा शव अगवानपुर खूंटी संपर्क मार्ग पर मिला। राहुल को तीन गोलियां मारी गई थी। राहुल के पिता टेकंचद ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। वारदात के बाद से राहुल का पड़ोसी अजय फरार था। पुलिस छानबीन में खुलासा हुआ राहुल को अजय ने फोन कर...