अमरोहा, अगस्त 9 -- यूपी के अमरोहा में अवैध संबंधों में बाधक बनने पर प्रेमी की हत्या करने के चर्चित मामले में अदालत ने प्रेमिका और सिपाही योगेश समेत तीन लोगों को उम्रकैद की सजाई सुनाई। वहीं शव छिपाने में दोषी को पांच साल जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने चारों दोषियों पर 65 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। चारों दोषी जमानत पर थे। अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया। 27 सितंबर 2019 की वारदात रजबपुर थाना क्षेत्र से जुड़ी थी। क्षेत्र के गांव शकरपुर समसपुर निवासी किसान नरेंद्र इस दिन बाइक से अमरोहा जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे। काफी तलाश करने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला था, मोबाइल भी बंद था। नरेंद्र सिंह की पत्नी बालेश देवी ने मामले में अगले दिन थाने पहुंचकर ...