मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- अवैध संबंधों में पति की हत्या कराने में शामिल पत्नी और उसके प्रेमी देवर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया । कोतवाली क्षेत्र के गांव नयागांव बहादुर नगर निवासी स्कूल बस चालक रूपेंद्र की उसके ही चचेरे भाई नवनीत ने सोमवार की रात करीब 10:30 बजे गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी नवनीत को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में इस्तेमाल तमंचा बरामद कर लिया। घबराहट में आरोपी नवनीत तमंचा घटनास्थल के पास खेत में फेंक कर भाग गया था, पुलिस ने नवनीत की निशान देई पर खेत से तमंचा बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक वर्ष से उसके चचेरे भाई रुपेश की पत्नी अंशु से उसके अवैध संबंध थे। रूपेंद्र सिंह इन संबंधों का विरोध करता था, जिसको लेकर नवनीत ने चचेरे भाई की...