डिबाई (बुलंदशहर), अक्टूबर 23 -- बुलंदशहर में डिबाई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घुसराना हरिसिंह के भूपेंद्र उर्फ भोपा की तीन माह पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में भोपा की भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि अवैध संबंधों में बाधा बनने पर भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर देवर भूपेंद्र की हत्या की थी। प्रेमी का साथ उसके दोस्त ने भी दिया था। पुलिस अब साथ देने वाले दोस्त की तलाश कर रही है। गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में एसपी देहात डा.तेजवीर सिंह ने बताया कि डिबाई क्षेत्र के ग्राम घुसराना हरि सिंह निवासी भूपेंद्र उर्फ भूपा का शव 18 जुलाई को गांव के बाहर सड़क किनारे मिला था। मृतक के पिता अजीत सिंह ने अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। प...