बदायूं, दिसम्बर 25 -- बदायूं। अवैध संबंधों की रंजिश में क्लीनिक संचालक के बेटे की नशीला इंजेक्शन देकर बेरहमी से पिटाई करने और कैंची से गोदकर हत्या करने के मामले में दो कंपाउंडरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि एक आरोपी कंपाउंडर की मां से मृतक के अवैध संबंध थे, जबकि दूसरे कंपाउंडर के मृतक की ममेरी भाभी से अवैध संबंध थे। इसी रंजिश में दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया और हत्या के बाद ईंट बांधकर शव को तालाब में फेंक दिया। मामला थाना व कस्बा फैजगंज बेहटा के पानी की टंकी मोहल्ले का है। यहां के रहने वाले दो दिन से लापता क्लीनिक चलाने वाले बंगाली डॉक्टर आरके विश्वास के बेटे प्रतीश उर्फ पिंटू विश्वास का शव सोमवार 22 दिसंबर को घर के पीछे बने तालाब में ईंटों से बंधा मिला था। शव मिलने के बाद हत्या की आशंका जताई गई, जिस पर प...