बदायूं, अगस्त 30 -- अवैध संबंधों के चलते कैंटर से कुचलकर युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को जरीफनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या की वारदात में इस्तेमाल किए कैंटर और बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। मामला नौ मार्च 2025 का है। मूलरूप से सहसवान कोतवाली के लघुपुरा व हाल निवासी धोवरखेड़ा थाना जरीफनगर के रहने वाले ओमकार ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि बेटे मनोहर को घर से बुलाकर ले जाने के बाद हत्या कर दी थी। आरोपियों ने गवाहों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। वहीं, पुलिस ने दीपक, विशाल, मोहित, सर्वेश और रामप्रताप चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने दीपक व विशाल को गिरफ्तार कर विवेचना की तब पता चला कि सामने आया कि जरीफनगर के ही ग...