हाथरस, जून 16 -- हाथरस। अवैध संबंधों में आढ़े आने पर भाभी मृतका का विवाद हुआ था। उसने अपनी भाभी के पास से दो बार में दो मोबाइल फोन बरामद किए थे, जिनसे वह गुलशन से बात करती थी। यहीं से विवाद की शुरूआत हुई और इसी बात को लेकर उसकी भाभी मृतका से टशन मानने लगी। राकेश कुमार शर्मा के बेटे विशाल शर्मा की शादी दिसंबर 2022 में ज्योति शर्मा से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक तो सब ठीक चला, लेकिन इसी बीच कल्पिता को ज्योति के पास एक मोबाइल फोन मिला, जिसे वह सबसे छुपाकर अपने पास रखती थी। पहली बार का मामला होने पर माफी मांगे जाने पर शांत करा दिया। इसके बाद भी ज्योति अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। उसके पास फिर से कल्पिता को एक मोबाइल फोन होने का शक हुआ और तलाशी में मोबाइल फोन उसके पास मिल गया, मोबाइल फोन कल्पिता ने अपने पास ले लिया तो भाभी ने धमकी भरे शब्दों म...