हरदोई, नवम्बर 4 -- बेनीगंज। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी 22 वर्षीय अंकुल ने गोमती नदी किनारे पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि वह पत्नी के अवैध संबंधों से नाराज होकर सोमवार शाम करीब छह बजे घर से निकल गया था। परिजनों ने खोजबीन की तो देर रात गोमती किनारे शव पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर चौकी प्रभारी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता सत्यपाल ने बताया कि शाम को बेटे की ससुराल पक्ष से फोन पर बातचीत हुई थी, जिसके बाद वह घर से नाराज होकर चला गया था। अंकुल दो भाइयों में छोटा था और छह माह पहले उसकी शादी हुई थी। चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्च...