बदायूं, अगस्त 20 -- अवैध संबंधों के शक में एक युवक को पेड़ से बांधकर आरोपियों ने जमकर मारपीट की। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात की है। गांव निवासी एक व्यक्ति को शक था, उसकी पत्नी के अवैध संबंध गांव के दूसरे युवक के साथ हैं। इसको लेकर उसके परिवार के सत्यवीर, ठाकुर एवं ओमपाल ने युवक संजू को पकड़ लिया। सड़क पर उसके साथ मारपीट की गई, इसके बावजूद भी आरोपियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। आरोपियों ने युवक को एक पेड़ से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। घटना के दौरान किसी की भी हिम्मत उसको बचाने की नहीं हो सकी। इस बीच किसी ग्रामीण ने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना म...