बांदा, नवम्बर 13 -- बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के एक डेरा में अवैध संबंध के शक में मजदूर पर कुल्हाड़ी से वार करने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले सीएचसी जसपुरा में भर्ती किया गया। यहां से उसे मेडिकल कालेज बांदा और वहां से कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। बुधवार को उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम धरीखेड़ा मजरा इछावर निवासी पानपति पत्नी छोटे लाल निषाद ने पुलिस को बताया कि 11 नवंबर की रात 8:30 बजे उसके पति छोटे लाल निषाद पुत्र स्वर्गीय गयाचरन गांव के शिवनारायन निषाद उर्फ कलुआ पुत्र स्वर्गीय लाली निषाद के डेरा पर गए थे। शिवनारायन की पत्नी मेरी पति के साथ मजदूरी करने करने जाती थी। इसलिए मेरे पति उसके डेरे पर आते-जाते हैं। जिससे शिवनारायन को शक होता है कि उसकी पत्नी के मेरे पति से अवैध संबंध हैं। जब शाम को म...