हरिद्वार, अक्टूबर 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर के रेलवे ट्रेक पर सिडकुल कर्मचारी का शव मिलने के मामले में परिजनों ने पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा पट्टी फरकपुर निवासी चन्द्रपाल उर्फ मांगेराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पुत्र मुकेश सैनी की शादी वर्ष 2017 में पल्लवी पुत्री शिशराम निवासी बाहर पीली, श्यामपुर से हुई थी। शादी के बाद मुकेश सिडकुल की एक फैक्ट्री में नौकरी करने लगा और रानीपुर क्षेत्र की अशोक वाटिका, डेंसो चौक के पास किराये पर रहने लगा। परिजनों का आरोप है कि पल्लवी के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध थे। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। कई बार समझाने के बावजूद पल्लवी अपने रिश्ते से पीछे नहीं हटी।

हिंदी हिन्दु...