गाज़ियाबाद, मार्च 7 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा में रहने वाले युवक की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। मकान मालिक ने ही शराब पिलाने के बाद सिर पर पत्थर से वार कर हत्या की थी। अवैध संबंधों के विरोध और किराया नहीं देने पर वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी से मृतक की पत्नी से अवैध संबंध थे। मूलरूप से बिहार के पूर्णिया निवासी 28 वर्षीय युवक खोड़ा में पत्नी के साथ यहां किराये पर रहता था और मजूदरी करता था। युवक जिसके घर में रहता था, वह उसकी पत्नी का रिश्ते में मामा लगता है। गुरुवार सुबह युवक का शव अभयखंड स्थित पार्क में मिला था। युवक बुधवार शाम खोड़ा स्थित पत्नी की बड़ी बहन के यहां गया था। शाम लगभग सात बजे मकान मालिक का फोन आने पर कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था। कुछ देर बाद पत्नी के फोन करने पर उसका नंबर स्विच ऑफ आने लगा। परिजन रात भर उ...