हापुड़, मई 10 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के आनंद विहार योजना में खाली पड़े मैदान में हुए अंकित हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस का दावा है कि अवैध संबंधों और पारिवारिक इज्जत को लेकर देवर भाभी ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। आनंद विहार योजना के एक खाली मैदान में दो मार्च की सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। मृतक की पहचान कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी अंकित के रूप में हुई थी। अंकित की गला रेतकर और पेट पर चाकू से वार कर निर्मम हत्या की गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया किजांच के दौरान पता चला कि अंकित के उसी मोहल्ली की एक महिला रचना के साथ अवैध संबंध थे। अं...