मैनपुरी, फरवरी 23 -- पशु कारोबारी की हत्या अवैध प्रेम संबंधों को लेकर की गई थी। एक दिन पूर्व आरोपी को गिरफ्तार करने वाली बेवर पुलिस ने इस हत्याकांड से पर्दा हटाया। 18 फरवरी की रात बेवर क्षेत्र में हत्या को अंजाम दिया गया। पशु कारोबारी परिजनों के साथ भैंस बेचने बेवर के रुई पशु मेले में आया था। जहां से वह घर वापस लौटते समय गायब हो गया। बाद में उसका शव बरामद हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी को पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी बेवर अनिल कुमार ने बताया कि मृतक अमित उर्फ हीरालाल पुत्र भारत सिंह निवासी नगला परम की दोस्ती मुन्नालाल पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी मानपुर बिकू से थी। मुन्नालाल झाड़फूक का काम करता था। दोनों में इस कदर दोस्ती थी कि दोनों अक्सर साथ रहते थे। छह माह पहले मुन्नालाल घर से बाहर चला गया। जब वह वापस लौटा तो उसने अपनी पत...