कुशीनगर, जून 18 -- कुशीनगर। निज संवाददाता एक सप्ताह में जिले के तीन युवकों ने अवैध संबंधों के चलते अपनी जान गंवाई है। तीनों मामलों में महिला के परिवारीजनों ने मिलकर युवकों की त्या कर दी। पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने पुलिस के सामने अपने जुर्म खुलकर स्वीकार भी किये। कुशीनगर जनपद में पिछले 11 व 12 जून को जिले में अलग-अलग स्थानों पर तीन युवकों की निर्मम हत्याएं हुईं। 11 जून की रात अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के पिपरही कब्रिस्तान के समीप एक युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या के बाद फेंकी गई लाश मिली थी। इसके एक दिन पूर्व 10 की रात कसया थाना क्षेत्र के बतरेडरा निवासी युवक की सेवरही थना क्षेत्र में गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। सेवरही थाने के मठिया भोकरिया में नहर के किनारे से झाड़ियों में उसकी लाश मिली थी। इसके बाद 12 जून को तमकुहीराज के पथरहवा ...