संभल, अगस्त 11 -- जुनावई थाना क्षेत्र के गांव लतीफपुर टोड़ी में एक शर्मसार कर देने वाली वारदात ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि वह उसकी अवैध प्रेम कहानी का विरोध कर रही थी। घटना के बाद से आरोपी पिता और उसकी प्रेमिका फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी वीरपाल सिंह का एक विवाहित महिला कुसमा देवी से लंबे समय से अवैध संबंध चल रहा था। इसी बात को लेकर उसके घर में आए दिन विवाद होते थे। वीरपाल की 17 वर्षीय पुत्री गुड़िया अपने पिता की इन हरकतों का कड़ा विरोध करती थी और कई बार उसे टोका भी था। लेकिन बाप को बेटी की ये बातें नाक में दम लगने लगी थीं। शुक्रवार को गुड़िया की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जब गांव में इस वारद...