हाथरस, नवम्बर 1 -- हाथरस, संवाददाता। अवैध संबंधों का विरोध करने पर सिपाही अपनी पत्नी को अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। अलीगढ़ निवासी व्यक्ति ने जनपद बुलंदशहर के रहने वाले सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें दूसरी महिला से अवैध संबंध रखने का आरोप भी लगाया गया है। इसके चलते पत्नी के साथ मारपीट करता है। विवाहिता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अलीगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2020 में जनपद बुलंदशहर के रहने वाले युवक के साथ की थी। वह हाथरस में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है। शादी के बाद बेटी ने अपने पिता को बताया कि उसके पति के इगलाश क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध हैं। विवाहिता ने अपने पति को जब गलत कार्य करने से र...