पाकुड़, अगस्त 11 -- ड़ा चटकम निवासी मृतक दिनेश पहाड़िया व हत्यारोपी योगेश पहाड़िया के बीच वर्षों से विवाद चल रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि योगेश को दिनेश का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध का शक था। इसे लेकर साल भर पहले दोनों के विवाद को लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी। पंचायती के बाद सभी विवाद को खत्म मान कर शांत हो गए थे। परंतु योगेश अंदर ही अंदर सुलग रहा था। शनिवार को लगने वाले हाट में भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद योगेश पहाड़िया घर पहुंचा और चाकू लेकर रास्ते में घात लगा कर बैठ गया। जैसे ही वह हाट से घर आ रहा था, मौका देकर योगेश ने उसके पेट में चाकू से वार कर दिया। दिनेश के शोर मचाने पर योगेश भाग गया। स्थल पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल दिनेश को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा पहुंच...