सहरसा, फरवरी 12 -- सहरसा, नगर संवाददाता । विकास भवन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसपी हिमांशु ने पेशवर अपराधी जो अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की हो उसके खिलाफ त्वरित विधिसम्मत कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया ।गुंडा पंजी का अधतन करने का निर्देश दिया गया। सभी थानाध्ययक्ष को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में हाट स्पाट जगहों को चिन्हित कर नियमित रूप से गश्ती करवाने का निर्देश दिया गया। थाना में आये फरियादियों के आवेदन देने के पश्चात पावती रशीद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। थानों में विधि कोषांग, लोकशिकायत निवारण कोषांग, महिला हेल्प डेस्क के कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।सभी थानाध्यक्षों को थाना अंतर्गत लंबित वारंट, इश्तेहार, कुर्की, समन का तेजी से निष्पादन करन...