चंदौली, फरवरी 2 -- चंदौली, संवाददाता । जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर जिल में अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। इस दौरान गठित टीम ने ओवरलोड, बिना परमिट, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट, रिफ्लेक्टर एवं कर बकाया के अभियोग में अवैध संचालित ट्रकों और व्यवयायिक कार्य कर रहे ट्रैक्टरों का चालान किया। वहीं अवैध संचालित हो रहे वाहनों पर लाखों रुपये जुर्माना भी लगाया गया। इससे हड़कम्प मचा रहा। जिले में अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की ओर से संयुक्त टीम बनायी गयी है। इसमें उपजिलाधिकारी चकिया द्विव्या ओझा, एआरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. सर्वेश गौतम, क्षेत्राधिकारी चकिया अतुल कुमार प्रजापति एवं खान अधिकारी गुलशन कुमार शामिल हैं। शनिवार को संयुक्त टीम की ओर से चकिया चकि...